मेरी पत्नि की मौत के बाद साली से ही शादी कर ​ली,आंगनवाडी में नौकरी लग गई तो वह BF के साथ भाग गई

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस कस्बे से आ रही है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नि जो कि आंगनवाडी कार्यकर्ता है इसकी गुमसुदगी थाने में दर्ज कराई है। युवक ने पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नि 7 माह पहले गायव हुई है। जब पुलिस ने उससे 7 माह तक कहा रहा तो उसने बताया कि दोनों के बीच न्यायालय में केस चल रहा था। जिसके चलते उसकी गुमसुदगी दर्ज नहीं हो पाई थी।

पत्नी की गुमसुदगी दर्ज कराने पहुचे युवक ने बताया कि मेरी पहली पत्नी की मौत बीमारी के चलते हो गई थी मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे थे। जिनके पालन-पोषण में होने वाली परेशानियों को देखते हुए पत्नी और मेरे परिवार के सदस्यों का मानना था कि अगर किसी अन्य महिला शादी करके घर आई तो वह इन बच्चों की देखरेख नहीं करेगी। इसी के चलते मेरी साली से ही शादी कराने का फैसला दोनों परिवार ने लिया था। 18 साल पहले मेरी शादी मेरी ही साली से करा दी गई थी।

शादी के बाद आंगनवाडी में नौकरी लगते ही छोडकर चली गई
साली से पत्नी की नौकरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में लग गई थी इसके बाद दूसरी पत्नी के भी दो बच्चे हो गए थे। सब कुछ ठीकठाक चल रहा था।। लेकिन कुछ वर्ष पत्नी झगड़ा करने लगी थी। सात माह पहले मेरी पत्नी तलाक का केस न्यायालय लगा दिया था। इसके बाद वह घर चली गई थी। केस के बाद वह न्यायालय में लगने वाली तारीखों पर पहुची थी। परन्तु इसके बाद उसने तारीख पर जाना छोड़ दिया था। न्यायालय में तारीख पर न आने की बजह से पत्नी द्वारा लगाए गए तलाक के केस को न्यायालय ने खारिज कर दिया था।

तलाक का केस खारिज होने की सूचना मैने ससुराल में पहुचाई थी ससुरालियों का कहना है मेरी पत्नी यहां नहीं रहती तब जाकर मैने अपनी पत्नी की गुमसुदगी की शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है। मुझे शक है कि मेरे साले के साथ झांसी का रहने वाला एक दोस्त घर आता जाता रहता था। मेरी पत्नी उसी युवक के साथ घर छोड़कर फरार हुई होगी। कोलारस थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर महिला की गुमसुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *