थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा: 21 साल की GF 17 साल के BF के साथ दस्तयाब, मां पैरों में गिडगिडाती रही, GF जाने तैयार नहीं

नरवर। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के नरवर कस्बे से आ रही है। जहां एक 21 साल की कॉलेज की छात्रा अपने 17 साल के बीएफ के साथ घर से फरार हो गई थी। इस मामले में युवती के परिजनों ने छात्रा के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई। जहां आज पुलिस ने युवती और उसके नाबालिग प्रेमी को दस्तयाब कर थाने ले आई। जहां युवती की मां अपनी बेटी के पैरों में पडकर गिडगिडाती रही। परंतु युवती मां की कोई भी बात सुनने तैयार नहीं थी।

जानकारी के अनुसार नरवर कस्बे की रहने वाली 21 वर्षीय कॉलेज की छात्रा को मगरौनी कस्बे के रहने वाले एक 17 साल के नाबालिग युवक से प्यार हो गया था। दोनों के बीच लंबे समय चले प्यार के बाद दोनों ने भागने का मन बनाया और एक माह पहले भाग गए। सूत्रों की माने तो दोनों प्रेमी एक माह तक पंजाब राज्य में रहे। इसके बाद दोनों बीते रात नरवर थाने में उपस्थित हो गए।

नरवर थाने में करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा है। मां अपनी बेटी से घर चलने की गुहार लगा रही थी। लेकिन बेटी अपने नाबालिक प्रेमी के साथ ही रहने की बात पर अड़ी रही। बेटी की मां अपनी बेटी के पैरों में गिरकर काफी देर तक गिड़गिड़ाती रही परन्तु बेटी ने मां की एक न ना सुनी। बेटी अपनी मां के साथ नहीं जाना चाहती थी। वह नाबालिग प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी।

फिलहाल पुलिस ने नाबालिग युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। चूंकि कानूनन युवती नाबालिक युवक से फिलहाल शादी नहीं कर सकती है इस लिए युवती को सोच विचार का फैसला करने का समय दिया है। नरवर थाना प्रभारी आलोक भदौरिया का कहना है कि युवती के बयानों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *