भतीजे की BIRTHDAY PARTY में जमकर पी थी शराब, पन्ना से शिवपुरी करने आया था सेंटिंग का काम कुंए में मिला युवक शव

शिवपुरी। खबर जिले देहात थाना क्षेत्र से आ रही है जहां भतीजे की जन्मदिन पार्टी में जमकर पी ली इसकरण वह कुए में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से युवक का शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी हैै।
जानकारी के अनुसार नारायण पुत्र मजबूत राजपूत 28 निवासी पन्ना का रहने वाला है नारायण और उसका भाई सेंटिंग का काम करता हैं। सेंटिंग लगाने का काम करने नारायण अपने परिवार के साथ पन्ना से शिवपुरी आया था। बीते रोज नारायण के भतीजे का जन्मदिन था जिसपर एक पार्टी आयोजित की। बताया गया है कि नारायण ने भतीजे की जन्मदिन की पार्टी में जमकर शराब पी ली थी। रात में शराब के नशे में धुत नारायण आईटीआई परिसर के कुएं में जा गिरा।
जनाकरी से यह भी पता चला है कि नारायण राजपूत शासकीय आईटीआई में बन रहे भवन निर्माण के कार्य में सेंटिंग लगाने का कार्य बीते कई दिनों से कर रहा था जिसपर से वह और उसके संग साथी आईटीआई परिसर में ही पार्टी कर रहे थे।
इस मामले की सूचना देहात थाने को मिली जहां पुलिस ने मौके पर जाकर युवक के शव को कुए में से निकाला। इस मामले पर परिजनों का कहना है नारायण शराब का आदि था और हमारी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है। पुलिस ने पंचनामा बना कर परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
जिससे उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने जब आज नारायण की तलाश की तो नारायण का शव कुएं में मिला। इसकी सूचना देहात थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी हालांकि परिजनों ने कहना है कि हमे पुलिस कार्रवाई नहीं चाही है।
परिजनों का कहना है नारायण शराब पीने कि आदत थी। और हमारी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है। पुलिस ने पंचनामा बना कर परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
