अचानक पेड़ में निकलने लगा सफेद पदार्थ: लोग चमत्कार मानकर भरने लगे,बोले चर्म रोग होगा सही

शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में एक पेड़ से लगातार पानी गिरने की जानकारी लगते ही लोगों की भीड़ इस पानी के सेवन के लिए जुटना शुरु हो गई है। नीम के पानी को लोग चमत्कार समझकर भर भर कर ले जा रहे हैं। कई तो इससे चर्म रोग ठीक होने का दावा भी कर बैठे।
जानकारी के अनुसार कोलारस क्षेत्र के ग्राम अम्हारा मे पारसदेव जी का स्थान के निकट लगे पुराने नीम के तने से निरंतर पानी गिर रहा है। यह पानी हल्के सफेद रंग का है। जैसे ही यह खबर ग्रामीणो को लगी तो अम्हारा गांव स्थित उस पेड़ के पास लोगो की भीड़ इकठ्ठा होना शुरू हो गई।
लोग इसे चमत्कार मान रहे है और बता रहे हैं कि यह सब पास बने देव स्थान के कारण हो रहा है। इस दावे पर मुहर लगाने वालों की भी कोई कमी नहीं रही लोगों ने उस पेड़ से गिर रहे पानी को बर्तनों में इकट्ठा करना प्रारम्भ कर दिया है।
और इस पानी से चर्म रोग ठीक होने के दावे दिये जा रहे हैं। लोगों ने पेड़ के पास बने देव स्थल पारसदेव जी पर पूजा पाठ करना भी शुरु कर दिया है। स्थानीय लोगो में से कुछ का दावा है कि इससे चर्म रोग खत्म हो जाएगा, यह चमत्कार यहां 5 वर्ष में एक बार होता है। वहीं पीने वाले लोग पानी का स्वाद नारियल की पानी की तरह बता रहे है और इसे रोग कष्ट दूर करने वाला बात रहे है।
अभी भी उस जगह पर लोगो का आने जाने का सिलसिला जारी है। हालांकि इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखने वालों का कहना है कि ऐसा वृक्ष के जायलम में क्षति अथवा गमोसिस से जोड़कर भी देख रहे हैं।
बामौरकलां में भी निकली पेड़ से दुग्धधारा
बमोरकलां ग्राम पंचायत से में स्थित एक किसान के फार्म हाउस में खडा वर्षो पुराने नीम के पेड़ से दूध जैसा तरल पदार्थ निकल रहा है। किसान दयाराम जाटव ने बताया कि पेड़ से दूध पिछले 20 दिनो से निकल रहा है लेकिन आज इसकी मात्रा अधिक हो गई और पेड़ के तने से धार बनकर नीचे गड्ढे में यह दूध जमा हो रहा है।
दयाराम जाटव ने बताया कि उसका 20 बीघा का कृषि फर्म है पहले इस पेड़ से थोडा थोडा से दूध जैसा तरल पदार्थ निकलता हुआ दिखाई दिया था लेकिन आज यह पदार्थ धार बनकर पेड़ के तने से धार बनकर नीचे की ओर बहने लगाएजो पेड़ के नीचे बने एक गड्ढे में एकत्रित होने लगा। मैंने आज इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगो को दी।