खबर पर मुहर: गोवर्धन डकैती में पुलिस ने एक युवक को बालिक बताकर जेल भेजा वह नाबालिग निकला,जेल से निकालकर भेजा सुधार ग्रह

शिवपुरी। आज स्वतंत्र शिवपुरी की खबर पर प्रशासन की मोहर लग गई है। डकैती के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग युवक को बालिग बताकर जेल भेज दिया था। इस मामले को स्वंत्रत शिवपुरी ने प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सबाल खडे किए थे। इस मामले में पुलिस ने मामले की जांच की तो समाने आया कि उक्त 5 आरोपीयो में एक आरोपी नाबालिग है। जिसे अब जेल से निकालकर बाल सुधार गृह भिजवाया गया है।

क्या था मामला
दरअसल बीते दिनों गोवर्धन पुलिस ने 5 आदिवासीयों को एक टोपीदार बंदूक के साथ पकडा था। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपीयोें के खिलाफ लूट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लेते हुए 5 आरोपीयों को जेल भेज दिया था। इन चार आदिवासीयों के परिजनों के पुलिस अधीक्षक सहित को आदेवन देते हुए बताया कि गोवर्धन थाना प्रभारी ने इन आदिवासियों को झूठा फंसाया है।

उन्हें डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार होना बताया है यह सभी अपने खेतों पर गेहूं की रखवाली कर रहे थे तभी पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया था इस मामले में लगातार मीडिया खबर का प्रकाशन कर रही थी पकडे गए 4 आदिवासियो में एक युवक नाबालिग है जिसकी उम्र 16 साल 7 माह है। पुलिस ने इस नाबालिग को पकड़ कर जेल में डाल दिया। पकडे गए डकैत नाबालिग है इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को की गई थी।

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की शिकायत एसडीओपी एसएस मुमताज पोहरी को सौंपी थी। पोहरी एसडीओपी एसएस मुमताज ने इस मामले की जांच करते हुए ढेवला पहुंचे थे और डकैती के आरोप में पकड़े गए आरोपियों के परिजनों से पूछताछ की। एक नाबालिग युवक की मार्कशीट ली। इस आधार पर माना गया की पकडा गया युवक नाबालिग है। जिसे बीते रोज जेल से निकालकर किशोर न्यायालय में पेश किया गया। किशोर न्यायालय ने नाबालिग डकैती के आरोप में पकड़े गए किशोर को गुना बाल सुधार गृह भेजने के आदेश दिए है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *