BREAKING NEWS: अधिकारी की टेविल पर सुसाईड नोट रख रेलवे स्टेशन जा पहुंचा बिजली विभाग का कर्मचारी ,सतकर्ता ने बचा ली जान

कोलारस। खबर जिले के बिजली विभाग कार्यालय कोलारस से आ रही है। जहां बीते रोज एक आउट सोर्स कर्मचारी अपने अधिकारी की टेविल पर सुसाईड नोट रखकर चला गया। इस सुसाईड नोट को दूसरे कर्मचारी ने देख लिया और तत्काल सतकर्ता दिखाई। इस सर्तकता के चलते युवक को विभाग के कर्मचारी और परिजनों ने बचा लिया।
जानकारी के अनुसार कोलारस बिजली विभाग में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारी एपीओ जफर अली कल अपने कार्यालय में सुसाईड नोट लिखकर कार्यालय से गायब हो गया। यह सुसाईड नोट तत्काल वहां पदस्थ साथी ने देख लिया और अपने अधिकारीयों से संपर्क किया। अधिकारीयों ने यह बात अपने विभाग के कर्मचारीयों को बताकर युवक की तलाश की।
तभी सूचना मिली कि उक्त युवक पैदल पैदल रेलवे स्टेशन तरफ गया है। जिसके चलते उसके भाई को इस मामले की सूचना विभाग के कर्मचारीयों ने दी। भाई तत्काल शिवपुरी रेलवे स्टेशन पहुंचा और उसे सुरक्षित अपने घर ले आया।
बताया जा रहा है कि युवक की शादी एक साल पहले हुई थी। उसके बाद एक माह पहले उसके यहां एक बच्चा भी हुआ है। अब 10 हजार की सैलरी में घर ग्रहस्थी का खर्चा चलना बहुत मुश्किल हो रहा है। जिसके चलते उसने सुसाईड नोट में भी यही उल्लेख करते हुए सुसाईड नोट लिखकर वहां से गया है।
माना जा रहा है कि युवक ने सुसाईड करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन पहुंचा परंतु बच्चे का ध्यान आते ही उसने अपने कदम पीछे कर लिए। इस घटना के बाद विभाग के अन्य कर्मचारीयों ने बाट्सएप पर युवक की मदद के लिए चंदा करने का अभियान प्रारंभ कर दिया है। इस चंदे से युवक की मदद की जाएगी।