थीम रोड पर खंबे से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पलटे,रैलिंग तोडकर डिवाइडर में जा घुसा ट्रेक्टर

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के गुना बायपास जेल के पास से आ रही है। जहां आज थीम रोड पर दिन में ही एक ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर थीम रोड पर पलट गया। इस ट्रॉली में भरे खंबे थीम रोड पर पलट गया। इस हादसे में ट्रेक्टर का ड्रायवर घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार एक ट्रेक्टर ट्रॉली के जेल के पास से ट्रॉली में दो खंबे लेकर कोलारस तरफ जा रहा था। तभी जेल के पास में ट्रॉली में जो खंबे लदे थे वह बंधे नहीं होने के चलते ​सरक गए। जिसके चलते ट्रेक्टर और ट्रॉली दोनों का संतुलन विगड गया। जिसके चलते ट्रॉली पलट गई और दोनों खंबे थीम रोड पर गिर गए। इस हादसे में ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर डिवाईडर की रैलिग तोडते हुए जा घुसा।

इस हादसे में ट्रैक्टर के ड्रायवर को भी चोटें आई है। जिसे उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। ट्रेक्टर ने मालिक ने तत्काल क्रेन बुलवाकर इस ट्रेक्टर को रोड से हटवा दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *