ATC कंपनी के टावर की 48 बैटरियां चुरा ले गए चोर KARERA NEWS

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना क्षेत्र के छतरी से आ रही है। जहां बीते रोज एक टावर से चोरों ने बैटरियां चोरी कर ली है। इस मामले की शिकायत सुपरवाईजर ने पुलिस ​थाना सीहोर में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार एटीसी कंपनी के सुपरवाईजर ने पुलिस थाना सीहोर में शिकायत करते हुए बताया है कि छितीपुर गांव में उनकी कंपनी का मोबाईल टावर लगा है। इस टॉवर को संचालित करने के लिए इसमें बैटरियां लगी हुई थी। बीती रात्रि में चोरों ने एक साथ 48 बैटरियों को सैल चोरी कर लिए। बताया गया है कि इन बैटरियों के सैल की कीमत लगभग 1 लाख रूए है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *