घर में भागी 8 वीं तक पडी छात्रा के साथ भोपाल में RAPE , शिवपुरी बस स्टेण्ड से बरामद, आरोपी BF भी गिरफ्तार

पिछोर। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के चिन्नौदी गांव से आ रही है। जहां बीते 10 जनवरी को एक नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले को पुलिस ने महज 24 घंटे में ही निकाल करते हुए लडकी को ​बरामद कर इस घटना के आरोपी को ​भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने युवती की ​शिकायत पर आरोपी बीएफ के खिलाफ रेप की धाराओं में भी मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते 10 ​जनवरी को मायापुर थाना क्षेत्र के चिन्नौदी गांव में 8 वीं तक पडी एक 17 साल की छात्रा अपने घर से अचानक गायब हो गई थी। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने 11 जनवरी को मायापुर थाने में की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामला मासूम से जुडा होने के चलते तत्काल इस युवती को बदामद करने का टास्क थाना प्रभारी पूनम सविता को दिया।

जहां पूनम सविता ने मोबाईल की लोकेशन निकाली तो सामने आया कि उक्त युवती गांव के ही युवक अरविंद लोधी ​के साथ भोपाल में है। जिसके चलते पुलिस ने भोपाल जाने की तैयारी की तभी सूचना मिली कि उक्त युवती को आरोपी बस से भोपाल से शिवपुरी लेकर आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस बस स्टेण्ड पर मोबाईल की लोकेशन के हिसाब से युवती का इंतजार करती रही।

जैसे ही यह युवती बस से उतरी पुलिस ने उक्त युवती को दस्तयाब करते हुए आरोपी अरविंद लोधी को हिरासत में ले लिया। जहां युवती के बयान लिए तो युवती ने बताया कि वह अरविंद को पहले से जानती थी। जिसके चलते उसकी दोस्ती हो गई। वह युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ भोपाल ले गया। जहां भोपाल ले जाकर आरोपी ने उसके साथ रेप किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप,अपहरण सहित पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *