क्षत्रिय और ब्राह्मण समाज की धमकी के बाद बैकपुट पर आए मंत्री राठखेडा के समधी जगदीश गोवरा, VIDEO वायरल कर सार्वजनिक रूप से मांगी मांफी

बैराड। जिले के बैराड में बीते दो दिन पहले नशा मुक्ति कार्यक्रम में नशे में धुत्त मंत्री राठखेडा के समधी जगदीश धाकड गोवरा ने आज शोसल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से मांफी मांगी है। यह माफी उन्होंने उस समय मांगी जब क्षत्रिय महासभा और ब्राह्मण समाज ने आंदोलन की धमकी दी थी। उसके बाद आज उन्होंने अपने फैसबुक अकाउंट पर एक वीडियों अपलोड कर नशे में होने की बात स्वीकार करते हुए सभी समाज के लोगों से माफी मांगी है।
वीडियों में उन्होंने कहा है कि उन्होने बीते रोज नशे की हालात में जो भी गाली गलौच की। इस गालीगलौच से किसी की भी भावनाओं को आहत पहुंची है तो वह इसके लिए छमा प्रार्थी है। यहां बता दे कि कल शिवपुरी में क्षत्रिय महासभा ने मंत्री राठखेडा को सार्वजनिक रूप से मांगी मांगने की बात कही थी। साथ ही माफी नहीं मांगने पर आंदोलन की धमकी दी थी। उसके बाद आज इसी मामले को लेकर बैराड में 2 सैंकडा ब्राह्मण समाज के युवाओं ने हंगामा किया था। इस हंगामे की सूचना से पहले ही उन्होंने अपनी पोस्ट डाल दी।
क्या था मामला
बीते दिनों बैराड थाने में स्मैक के नशे को लेकर शहर के प्रबुद्ध लोग और भाजपा ने नेताओें ने स्मैक को लेकर थाने का घेराव कर दिया था। इस दौरान मंत्री सुरेश धाकड राठखेडा भी वहां मौजूद थे। तभी वहां राठखेडा के समधी जगदीश धाकड गौवरा भी जा पहुंचे और नशे में धुत्त वहां गालीगलौच करने लगे। मंत्री के समधी का यह रूप देखकर हर कोई चौक गया।
यहां जगदीश धाकड गोवरा जाति विशेष को लेकर आक्रोशित रूप में नजर आते रहे है। आज नशा मुक्ति कार्यक्रम में मंत्री के सामने ही उसने समधी का यह रूप नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इसका वीडियोें शोसल मीडिया पर बायरल हो गया था। इस मामले मेें क्षत्रिय महासभा ने जगदीश धाकड पर एफआईआर भी दर्ज कराई थी।
