साहब! मेरे घर से 50 हजार चोरी हो गए है,पडौसी के घर में टीबी और अन्य सामान आया है,उससे पूछताछ करो

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मेडीकल कॉलेज के पास से आ रही है। जहां बीते रोज एक किसान ने घर में 50 हजार रूपए चोरी होने की शिकायत पीडित ने पुलिस अधीक्षक से की है। साथ ही पडौसी को शक है कि उसकी चोरी उसके पडौसी ने की है। क्योकि पडौसी उसकी चोरी होने के बाद ही घर में टीव्ही सहित अन्य सामान लाया है।
पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए अजमेर सिंह पुत्र दामोदर रावत निवासी मेडिकल कॉलेज ने बताया है कि 26 दिसम्बर को उसके घर में बैंग में रखे 50 हजार रूपए चोरी हो गए थे। उसे शक है कि यह पैसे सिद्धार्थ पुत्र शिवचरण रावत और लल्लू पुत्र शिवचरण रावत निवासी नौहरी ने चुराए है। पीडित ने बताया है कि उस दिन इन दोनों के अलाबा उसके घर कोई नहीं आया। उसने जब 2 जनवरी को अपने घर में पैसे देखें तो पैसे नहीं मिले।
पीडित ने बताया है कि उसकी चोरी के बाद उसके पडौसी कूलर टीवी एवं अन्य सामान खरीद कर लाए हैं, जब उसने पूछा कि वह कहां से लाए तो पड़ोसियों ने बताया कि सट्टा लगाया था उनसे उन्हें राशि मिली है जिससे वह सामान खरीद कर लाए हैं। अब सट्टा कहा लगाया लगाया है कहा से यह राशि आई है। यह पूछताछ की जाए।
इसके अलावा उसके घर पर कोई भी नहीं आया 2 जनवरी 2023 को जब उसने अपने घर पर जाकर देखा तो 50000 रुपए बैग में रखे नहीं पाए गए जिसके बाद उसने कोतवाली में भी शिकायत दर्ज कराई है वहीं उसने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि पड़ोसियों को बुलाकर पूछताछ की जाए। उसने बताया कि वर्तमान में पडोसी घर पर कूलर टीवी एवं अन्य सामान खरीद कर लाए हैं, जब उसने पूछा कि वह कहां से लाए तो पड़ोसियों ने बताया कि सट्टा लगाया था उनसे उन्हें राशि मिली है जिससे वह सामान खरीद कर लाए हैं।