करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष पर शिवपुरी कोतवाली में FIR दर्ज, मंच से CM को अपशब्द करने के चलते OBC महासभा ने दर्ज कराया मामला

शिवपुरी। आज सिटी कोतवाली में पुलिस ने ओबीसी महासभा की शिकायत पर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज की है। ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन शिवपुरी एपी को सौंपा। इसी दौरान नाराज ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं को देखते हुए एसपी ऑफिस पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। कुछ देर के हंगामे के बाद कोतवाली पुलिस ने करणी से के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य सहयोगियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर एनपी यादव ने बताया कि 11 जनवरी को भोपाल के जंबूरी मैदान में करणी सेना अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही थी। इसी दौरान भरे मंच से करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में अपशब्द करे।

शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हैं। इसी दौरान भरे मंच से किसी की मृत मां को भी गालियां दी गई थीं। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए थे। यह अपराध की श्रेणी में आता है। करणी सेना के कार्यकर्ताओं के भरे मंच से बोल क्षमा के पात्र नहीं हैं। इसीलिए ओबीसी महासभा ने शिवपुरी एसपी को आवेदन देकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी।

कोतवाली पुलिस ने प्रकाश सिंह रावत पुत्र राम सिंह निवासी पुरानी शिवपुरी की शिकायत पर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ धारा 294, 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *