शिवपुरी पुलिस की डंडा बैंक पर कार्यवाही: 30 प्रतिशत ब्याज बसूलने बाले 2 डंडा बैंक संचालक गिरफ्तार

शिवपुरी । शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में कलेक्ट्रेट के पास निवासरत एक व्यवसायी से तीस प्रतिशत की दर से ब्यास वसूलने वाले डंडा बैंक के चार संचालकों के खिलाफ पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार एमएम हास्पिटल के सामने निवासरत व्यवसायी रंजीत भोसले को वर्ष 2020 में अपनी व्यवसायिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए चार साहूकारों से पैसा उधार लिया था। पैसा देते समय सभी ने मामूली ब्याज लेने की बात कही थी, लेकिन बाद में सभी ने तीस प्रतिशत तक का ब्याज वसूलना शुरू कर दिया।
रंजीत भोसले ने बताया कि उसने महेंद्र कुलथे निवास लश्कर ग्वालियर से 8 लाख रुपये उधार लिए। महेंद्र ने उससे 8 लाख रुपये के 19 लाख रुपये वसूल लिए, लेकिन इसके बावजूद महेंद्र का पैसा लेना खत्म नहीं हुआ। इसी तरह पीएस होटल के पास रहने वाले गजेंद्र रावत ने रंजीत से 5 लाख रुपये के 20 लाख 74 हजार रुपये वसूल लिए।
इसके बावजूद उसका पैसा वसूलना जारी था। इसी तरह दिलीप रावत निवासी सिकरावदा थाना सिरसौद व राजेश उर्फ लाला जैन निवासी ग्वालियर ने भी रंजीत से लाखों रुपये वसूल लिए। इन दोनों ने भी पैसों के लिए रंजीत को जमकर प्रताड़ित किया। अंततः परेशान होकर रंजीत ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई।
उप निरीक्षक दीपक पलिया ने टीआई अमित भदौरिया के निर्देश पर इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 386, 506 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गजेन्द्र व महेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।