रात्रि में शरण लेने गई महिला, पुजारी ने महिला के साथ RAPE किया, पुलिस ने बाबा को जेल भेज दिया

खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के सीता पाटा मंदिर से आ रही है। जहां एक महिला के साथ मंदिर पर रह रहे एक बाबा ने रेप की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना खनियांधाना में की। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार इंदार थाना क्षेत्र के कुटवारा गांव की रहने बाली एक 50 साल की महिला 28 दिसम्बर की रात्रि में किसी साथ खनियांधाना गई थी। वहां रात्रि अधिक हो जाने पर जिसके साथ गई थी वह युवक उसे सीता पाटा मंदिर पर छोडकर पुजारी से कहकर आ गया। पीडित महिला ने बताया है कि रात्रि में वह मंदिर पर पुजारी रामपुरी बाबा के पास रूकी। तभी रात्रि में पुजारी ने महिला को हवस का शिकार बनाते हुए उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया।
बताया गया है कि उक्त महिला डर के मारे यह बात 12 दिन तक किसी को नही बताई उसके बाद वह आज थाने पहुंची। जहां पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी रामपुरी बाबा के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।