स्वाईन फ्लू से अब तक मर चुके है 5 हजार सूअर,नपा डिस्पोज तक नहीं कर पा रही,बदबू से लोग परेशान

शिवपुरी। अफ्रीकन स्वाईन फ्लू के प्रकोप से सुअरों के मरने का सिलसिला जारी है। बताया जाता है कि इस बीमारी के चलते हजारों सुअर मौत का शिकार हो चुके हैं। लेकिन इनके शवों के डिस्पोज में नपा पर लापरवाही बरतने का आरोप है। अलग-अलग क्षेत्रों में स्वाईन फीवर से मरने वाले सुअरों को नगर पालिका द्वारा एकत्रित कर ट्रेंचिंग ग्राउंड में लाया जा रहा है। नपा तो कह रही है कि गड्डा खोदकर सुअरों को दफनाया जा रहा है।
लेकिन स्थानीय निवासियों का कहना है कि ट्रेचिंग ग्राउंड में नपाकर्मी खुले में मृत सुअरों को फेंक रहे हैं। जिससे बदबू और सड़ांध फैल रही है तथा वातावरण में प्रदूषण बढ़ रहा है। पशु चिकित्सालय विभाग के उप संचालक डॉ. एमसी तमोरी का कहना है कि स्वाईन फीवर से मरने वाले सुअरों के शवों को तत्काल डिस्पोज करना चाहिए।
पिछले दो माह से अफ्रीकन स्वाईन फ्लू के चलते शहर में सुअरों की मौत का सिलसिला जारी है।
अपुष्ट सूत्रों के अनुसार इस बीमारी के चलते अभी तक 5 हजार सुअरों की मौत हो चुकी है। बीमारी से निजात दिलाने के लिए पशु चिकित्सा विभाग, नगर पालिका और राजस्व विभाग ने एक योजना बनाई है। जिसके तहत एक किमी के दायरे में सुअरों को बेहोश कर उनके दिल में जहर का इंजेक्शन लगाया जाएगा।
जिससे वह ठंडी मौत मर सकें। बताया जाता है कि अभी तक पशु चिकित्सा विभाग ने मानवीय आधार पर 50 सुअरों को मौत के घाट उतारा है। सभी मृत सुअरों को नपा के ट्रेचिंग ग्राउंड में डॉक्टर की निगरानी में डिस्पोज कराया गया है। नपा के एचओ का कहना है कि सभी मृत सुअरों को समय रहते गड्डे में दफनाया जा रहा है।