खेत की कहकर घर से निकली 17 साल की GF- BF के साथ फरार ,अपहरण की FIR

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना क्षेत्र के चिन्नौदी गांव से आ रही है। जहां एक 17 साल 9 माह की नाबालिग अपने घर से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस मामले की शिकायत परिजनो ने मायापुर थाने में की। जहां पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार 17 साल 9 माह की एक नाबालिग किशोरी अपने घर से खेत पर जाने की कहकर गई थी। परंतु वह बापिस नहीं लौटी। परिजनों ने बताया है कि युवती का गांव के ही अरविंद लोधी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते वह अरविंद के साथ भाग गई है। परिजनों ने अरविंद के घर भी पता किया तो अरविंद भी घर से गायब है। इस मामले में पुलिस ने पीडिता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ अपहरण की धारा में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Advertisement