सेंट बेनेडिक्ट स्कूल: 10 बीं के छात्रों ने 12 की छात्रों को हराया, MAIN OF THE MATCH बने संस्कार

शिवपुरी। सेंट बेनेडिक्ट स्कूल में चल रहा क्रिकेट टूर्नामेंट आज समाप्त हो गया, इस टूर्नामेंट में 9 से 12 कक्षा के छात्रों के बीच हुआ जिसमें फाइनल मैच 10वीं और 12वीं के छात्रों के बीच हुआ। जहां 12वीं क्लास के छात्रों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 76 रन बनाकर 9 विकेट गंवा दिए थे।
इसके जवाब में कक्षा 10 के छात्रों ने 6 ओवर में ही 80 रन बनाकर यह टारगेट पूरा कर लिया, इस मैच के हीरो रहे संस्कार पुत्र पवन शर्मा उम्र 16 निवासी ग्राम बमरा ने पहले गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाते हुए 3 ओवर में 6 विकेट लेकर महज 13 रन खर्च किए। वही 4 विकेट के बाद बल्लेबाजी करने उतरे संस्कार ने मात्र 10 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई। संस्कार का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में ही जबरदस्त रहा जिस पर उन्हें सेंट बेनेडिक्ट स्कूल द्वारा मैन ऑफ द टूर्नामेंट से भी नवाजा गया।
