मंत्री राठखेडा के समधी द्धारा गालीगलौच के मामले ने पकडा तूल: FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी

बैराड। आज बैराड में नशा मुक्ति कार्यक्रम के दौरान राठखेडा के मंत्री द्धारा समाज विशेष के लोगों को गालीगलौच का वीडियों बायरल होने के बाद अब यह मामला तूल पकडने लगा है। आज इस मामले को लेकर ठाकुर समाज के लोग एकजुट होकर थाने में एफआईआर दर्ज कराने जा पहुंचे है। इसे लेकर ठाकुर समाज के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है।

इसे लेकर आज करणी सेना और ठाकुर समाज के लोग एकजुट होकर थाने में पहुंच गए है। जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए मंत्री राठखेडा के समधी जगदीश गोवरा के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की है। युवाओं ने पुलिस को आवेदन देते हुए कहा है कि जगदीश धाकड गोवरा ने क्षत्रिय समाज को सरेआम गालियां दी है। जिसके चलते उनपर प्रकरण दर्ज किया जाए।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लोकेन्द सिंह तोमर ने अपनी टीम के साथ आवेदन देते हूए ठाकूर समाज के लोगों ने कहा है कि आज ​बैराड थाना परिषर के सामने जगदीश पुत्र हरगोविंद धाकड निवासी गोवरा के द्धारा शराब पीकर क्षत्रिय समाज एवं उनके नेताओं को अश्लील गाली गलौच कर अपमानित किया गया है। उस समय वहां पर दो सैकडा से अधिक लोग मौजूद थे। जिसका वीडियों शोसल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिससे क्षत्रिय समाज एवं वरिष्ठ समाज के नेताओं की छवि छूमिल हुई है।

इनके द्धारा आए दिन हर किसी समाज से सामाजिक स्तर पर समाज को अपमानित करने की उद्देश्य से गाली गलौच की जाती है। जिसके चलते इनपर आपराधिक मामला दर्ज किया जाए। जिसपर से पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *