टाईगरों को लाने के लिए नेशनल पार्क तैयार,अब महाराज की हां का है इंतजार

शिवपुरी। माधव नेशलन पार्क में टाइगरों को लाने के लिए फोरेस्ट विभाग ने अपनी सभी तैयारीयां पूरी कर ली है। अब इन टाईगरों को आने में ​सिर्फ महाराज की हां का इंतजार चल रहा है। महाराज की हां मिलते ही यहां टाईगरों को लाने की डेट फाईलन हो जाएगी। यहां अभी तक टाईगरों को लाने के लिए टाईमलाईन 15 जनवरी तक की मानी जा रही थी। जिसे लेकर फोरेस्ट ने अपनी तैयारी तो पूर्ण कर ली है।

इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमारी तैयारियां पूरी हैं और जनवरी में बाघ ले अएंगे। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि बाघों को बाड़े में छोड़े जाने के लिए माननीयों का समय नहीं मिल पाया है। कूनो में चीतों को बाड़े में छोड़ने के इवेंट के रूप में कार्यक्रम करने की तैयारी यहां फोरेस्ट विभाग की है। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि​ के रूप में ज्योति​रादित्य सिंधिया की हां का इंतजार है। सिधिया की हां मिलते ही इस उद्दान में एक नर और दो मादा टाईगरों को छोडा जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *