पत्नि को अपने पति के जेठानी के साथ अवैध संबंध का शक: देवरानी ने जेठानी के गाल में जडा तमाचा

करैरा। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के अमोला क्रमांक 3 से आ रही है। जहां एक देवरानी ने अपने पति के जेठानी से अबैध संबंध के शक के चलते अपनी जेठानी के गाल में तमाचा जड दिया। इस मामले की शिकायत जेठानी ने पुलिस थाना पुलिस अमोला में की। जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार एक महिला ने बताया कि मैं अमोला की तीन नंबर कालोनी में रहतीं हूं पड़ोस में ही मेरे देवर का मकान है। मेरी देवरानी को शक है कि मेरे देवर का मेरे साथ अफेयर चल रहा है। इस बात को लेकर वह कभी भी झगड़ा करती रहती है। आज सुबह में देवरानी के शक को दूर करने उसके घर गई हुई थी। बीते रोज इसी दौरान मेरी देवरानी ने मेरे गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। देवरानी का कहना था कि उसके पति का पीछा छोड़ दे जबकि मेरे देवर से किसी भी प्रकार के नाजायज संबंध नहीं है।

देवरानी मुझपर हमलावर हो रही थी इसी दौरान पड़ोसी दो युवकों ने उसे पकड़ा तब कहीं जाकर में जान बचाकर अमोला थाने पहुची और देवरानी की शिकायत दर्ज कराई है। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *