युवक की SP से गुहार: मेरी पत्नि मुझे छोडकर किसी के साथ रह रही है, मेरी BIKE भी ले गई, कोई एक्सीडेंट होता है तो वह जिम्मेदार नहीं

शिवपुरी। बीते रोज पुलिस अधीक्षक के पास एक अजीबोगरीब मामला पहुंचा। जहां एक युवक ने अपनी ही पत्नि पर बाईक छुडाकर रखने की शिकायत दर्ज कराई है। युवक ने पुलिस अधीक्षक से बाईक बापस दिलाने की मांग नहीं की बल्कि उसने इस बाईक से कोई हादसा होने पर उसकी जिम्मेदारी नहीं होने की बात कही है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए है।

जानकारी के अनुसार एक युवक ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा है कि उसकी पत्नी 3 साल पहले उसे छोड़कर चली गई है और साथ में मेरी बाइक भी ले गई है। उसे वापस नहीं लौटा रही है। उसने पुलिस से कहा कि अगर मेरी बाइक से कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी मेरा न हो। इसके लिए उसने पंचायत से पंचनामा बनवाकर पुलिस को दिया है। मामला जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के छिरेंठा का है।

पीडित ​पति गोपाल पुत्र रामचरण पाल ने अपनी पत्नी की शिकायत एसपी से की है। गोपाल पाल ईटमा पंचायत का एक पंचनामा लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा। गोपाल ने बताया कि मेरी पहली पत्नी की मौत के बाद मैंने एक महिला से कोर्ट मैरिज कर ली थी। 3 साल पहले पत्नी मुझे छोड़कर चली गई और मेरी बाइक MP3 ME7881 को भी अपने साथ ले गई। मुझे छोड़ने के बाद मेरी पत्नी शिवपुरी में किसी अन्य युवक के साथ रह रही है। वह मेरी बाइक वापस नहीं लौटा रही है।

ऐसे में अगर बाइक से कोई दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार मुझे न ठहराया जाए। इसके अलावा वह मेरे और मेरे परिवार पर कोई कार्रवाई करती है तो उसे बेबुनियाद माना जाए। इनका पंचनामा पंचायत से बनाकर ले गया है। इस पंचनामा को शिकायत के साथ एसपी ऑफिस में जमा करा दिया गया। इस मामले में महिला का कहना है कि वह गोपाल के साथ नहीं रहना चाहती है, उसका केस फिलहाल कुटुंब न्यायालय में चल रहा है। बाइक ले जाने की शिकायत झूठी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *