CAR में LIFT के बहाने नरवर से बिठाकर लाया, सतनवाडा पर कमरे में ले जाकर किया RAPE ,बेटे ने आकर मां को छुडाया

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र के सतनवाडा से आ रही है। जहां एक महिला ने एक युवक पर रेप का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार एक 35 वर्षीय महिला निवासी कठमई ने सतनवाडा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वह लोडी माता मंदिर पर दर्जन करने गई थी। वह दर्शन कर बस का इंतजार कर रही थी। तभी आरोपी बासुदेव शर्मा निवासी सतनवाडा अपनी कार लेकर वहां से गुजरा। जहां बासुदेव ने महिला को लिफ्ट देने की पेशकश की।
जिसके चलते महिला कार में आकर बैठ गई। महिला ने बताया है कि वह कार में बैठकर सतनवाडा तक आई तभी आरोपी ने सतनवाडा में गाडी रोकी और कहा कि उसका यहां घर है दोनों चलते है और दो मिनिट में ताला लगाकर आते है। जिसके चलते महिला उसके साथ घर मेें चली गई। जहां जाकर आरोपी ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया और महिला के साथ रेप किया।
महिला चिल्लाई तो आरोपी ने महिला के साथ मारपीट कर दी। महिला ने इस मामले की जानकारी फोन से अपने बेटे को दी। बेटा मौके पर पहुंचा और महिला को आरोपी के चंगुल से लेकर थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।