पटिया टूटने को लेकर विबाद: विधायक प्रतिनिधि ने रंगदारी की FIR दर्ज कराकर तीन को जेल भिजवा दिया

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस कस्बे से आ रही है। जहां बीते रोज घर के बाहर पटिया टूटने को लेकर हुए विबाद के चलते विधायक प्रतिनिधि ने तीन युवाओं को जेल भिजवा दिया है। तीनों युवाओं पर पुलिस ने रंगदारी की एफआईआर दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज विशाल जाट अपनी गाडी से विधायक प्रतिनिधि राम सडैया के घर के आगे से गुजर रहा था। इसी दौरान घर के बाहर गाडी चढाने को लेकर लगी पटिया विशाल की गाडी से टूट गई। इस बात को लेकर विधायक प्रतिनिधि और विशाल में विबाद हो गया।
बताया गया है कि इस मामले की सूचना विशाल ने अपने भाई विक्रम जाट और अपने साथी एजाज खान को दी। दोनों मौके पर पहुंचे। तब तब विधायक प्रतिनिधि ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को लेकर थाने आ गई। जहां पुलिस ने विधायक प्रतिनिधि की शिकायत पर आरोपीयो के खिलाफ रंगदारी की धारा 327 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।