रक्षा सुसाईड अपडेट: जन्मदिन बन गया मौत का दिन, युवती की मौत के बाद गांव के संदेही युवक के घर युवती के परिजनों ने बोल दिया हमला

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र चंदोरिया राजापुर गांव से आ रही है। जहां बीते रोज एक युवती के सुसाईड मामले में दो जिलों से घटना जुडी होने के बाद भी कुछ अभी पुलिस कुछ भी स्पष्ट नहीं कर पा रही है। यह कहानी की शुरूआत अशोकनगर जिले के ईसागढ गांव से शुरू हुई है। जहां शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के चंदौरिया राजापुर गांव की 19 साल की छात्रा रक्षा लोधी अपनी बुआ के यहां रहकर बीए की तैयारी कर रही थी।

बताया जा रहा है कि 2 ​जनवरी को रक्षा का बर्थडे था। ​जिसके चलते वह रेस्टोरेंट पर केक लेने गई थी। बताया गया है कि वहां उसे गांव का ही एक युवक मिल गया। उक्त युवक ने ईसागढ निवासी अपने मामा के लडके के साथ युवती के केक लेने के दौरान छेडछाड का प्रयास किया। उसके बाद युवती गुस्से में घर आई और उसने अपनी फ्रेडस के साथ केक न काटते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

बताया गया है कि उसके बाद उक्त मामले की सूचना बुआ ने अपने मायके में दी। जहां मायके से युवती के परिजन वहां पहुंचे और उसे लेकर अपने गांव चंदौरिया राजापुर आए। जहां उसकी हालात लगातार बिगडती गई। उसके बाद परिजन उसे लेकर रन्नौद स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां रन्नौद से उसकी गंभीर हालात को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रैफर किया। जहां युवती के परिजनों तत्काल युवती को लेकर ​प्रायवेट हॉस्पीटल पहुंचे।

जहां युवती की हालात लगातार विगडती गई और उसे तत्काल मेडीकल कॉलेज भेजा। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है आखिर इस छात्रा के सुसाईड के पीछे की बजह क्या है।

इधर युवती ने दम तोडा,दूसरी और युवती के परिजनों ने युवक के घर पर हमला बोल दिया
इस मामले में भले ही पुलिस मामले की पर्देदारी कर रही है। परंतु यह मामला परत दर परत खुलता जा रहा है। इस मामले में जो गांव का युवक बताया जा रहा है उसके घर पर युवती के मौत के बाद परिजनों ने हमला बोल दिया था। इस हमले में गांव के युवक की भाभी का हाथ फैक्चर हो गया है। इस मामले का आवेदन भी दूसरे पक्ष ने पुलिस थाने में दिया है। जहां पुलिस इस आवेदन पर जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।

इनका कहना है
यह घटना हमारे यहां घटित नहीं हुई है। छात्रा ने ईसागढ में जहर खाया है। उसके बाद परिजन उसे लेकर यहां गांव आ गए थे। उसके बाद उसे शिवपुरी लेकर गए। जहां उसकी ​मेडीकल कॉलेज में मौत हो गई। अब हम उसकी देहात नालसी का इंतजार कर रहे है। देहात नालसी आने के बाद हम इस मामले में कुछ बता पाएंगे।
पूनम सविता,थाना प्रभारी मायापुर

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *