शिवपुरी के किसान प्रदीप रावत की समस्या CM शिवराज सिंह ने सुनी, तत्काल चैक उपलब्ध कराया

शिवपुरी। आज शिवपुरी के किसान की एक बडी समस्या का समाधान प्रशासन द्धारा किया गया है। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम आज किसान प्रदीप रावत के लिए बड़ा ही लाभदाई साबित हुआ। प्रदीप का 1 वर्ष से रुका हुआ पैसा उसे वापस मिल गया। किसान प्रदीप रावत शिवपुरी विकासखंड के मालाखेड़ी के निवासी हैं।

उन्होंने वर्ष 2021 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत संरक्षक खेती घटक के तहत शेडनेट बनवाने के लिए अपना आवेदन किया और भोपाल के मध्यप्रदेश पॉलीहाउस वेंडर के माध्यम से काम शुरू कराया और वेंडर को 4 लाख की राशि भी दी। लेकिन वेन्डर के द्वारा बीच में ही काम बंद कर दिया गया। जिससे किसान का काम रुक गया।

किसान प्रदीप ने अतिरिक्त राशि लगाई और अपना काम स्थानीय मजदूरों से पूरा कराया और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। जब समाधान ऑनलाइन में यह विषय आया तो समीक्षा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान प्रदीप रावत और वेंडर दोनों को सुना। इसका परिणाम यह हुआ की वेंडर को भी सही ढंग से काम करने की हिदायत दी और किसान की अतिरिक्त राशि वापस लौटने के निर्देश दिये।

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत शेडनेट निर्माण का काम 60 दिन में पूरा करना था। उसके बाद इसका आशय पत्र निरस्त हो गया और वेंडर के द्वारा भी काम बंद कर दिया गया। किसान का पैसा भी इसमें लग गया। लेकिन समाधान ऑनलाइन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने मामला आने पर उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया में भी सुधार करने के निर्देश दिए जिससे ना केवल प्रदीप रावत को बल्कि सभी किसानों को भी लाभ मिलेगा।

आज समाधान ऑनलाइन में दोनों के बीच समझौता हुआ कि वेंडर द्वारा एक माह की समय सीमा में काम पूरा कर दिया जाएगा और आज ही तत्काल पोस्ट डेटेड चेक प्रदीप रावत को प्रदान किया। किसान प्रदीप रावत ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *