परीक्षा के सहायक सचिव हडप गया कुटीर की किस्त के 40 हजार, कलेक्टर से शिकायत

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में आई एक महिला ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए अपने सचिव पर गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत करते हुए सहायक सचिव पर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार नारायणी पत्नी स्वर्गीय प्रभु दयाल शिवहरे निवासी ग्राम परिच्छा ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया कि उसकी प्रधानमंत्री आवास योजना कुटीर की तीसरी किस्त 40000 रुपए आ गई थी। सहायक सेक्रेटरी हेमंत गोस्वामी के द्वारा यह कहकर कि यह तेरे पैसे नहीं है।
दूसरी नारायणी के हैं और एक बार 30000, एक बार 10000 निकलवा लिए और छुड़ा लिए जिसके बाद सहायक सेकेट्री गाली गलौज करने लगा महिला ने विरोध किया तो उसके साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने लगा और ग्राम सेक्रेटरी हेमंत गोस्वामी ने सहयोगियों को 100 रुपए देकर महिला के विरुद्ध झ कथन दिलवाए। महिला ने कलेक्टर से कुटीर के पैर दिलवाने की गुहार लगाई है।
