नई बहु की आगौनी की तैयारी कर रहा था परिवार ,शराब के नशे में धुत्त ड्रायवर लोडिंग सहित आ घुसा,9 घायल

नरवर। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के नरवर कस्बे के वार्ड क्रमांक 14 से आ रही है। जहां एक शादी बाले घर में उस समय चीख पुकार मच गई जब घर में नई बहु की आगौनी की तैयारी एक परिवार द्धारा की जा रही थी। एक लोडिंग का चालाक शराब के नशे में धुत्त होकर घर में जा घुसा। जिससे इस कार्यक्रम में शामिल 9 लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार शिक्षक राजाराम भोज के पुत्र अजय भोज की बारात महुरानीपुर से लौट कर बीती शाम घर पहुंच गई थी। घर के द्वार पर बहू की आगोनी की रसम का कार्यक्रम चल रहा था। दूल्हा-दुल्हन के साथ परिवार के सदस्य भी घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान अनियंत्रित लोडिंग वाहन भीड़ में घुस गया। वाहन की चपेट में आने से कई लोग हल्के घायल भी हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के नरवर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर घायलों का उपचार कराया गया।

जानकारी के अनुसार वाहन चालक शराब के नशे में पहले से ही था इसके बाद वाहन चालक लक्ष्मण ने घर से कुछ दूर पहले वाहन को खड़ा कर और शराब पी ली। शराब पीने के बाद जैसे ही चालक लक्ष्मण ने लोडिंग वाहन को घर की ओर आगे बढ़ाया तो शराब के नशे में होने के चलते लक्ष्मण का लोडिंग वाहन से संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद तेज रफ्तार लोडिंग को एक मकान से जा टकराया। लोडिंग वाहन की चपेट में लगभग आधा दर्जन लोग आए लेकिन सभी बाल-बाल बच गए।

लेकिन मकान में टकराने के बाद लोडिंग वाहन चालक लोडिंग के केबिन में फंस गया। इसके बाद लोडिंग वाहन के गेट को काटकर ड्राइवर लक्ष्मण को निकाला जा सका। घायल चालक को उपचार के लिए ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, चालक सहित सभी घायल आपस में रिश्तेदार थे। इस वजह से पुलिस में भी इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *