किसान का ट्रेक्टर चोरी कर भाग रहे थे चोर,GPS से पुलिस ने किया पीछा, 27 KM दूर ट्रेक्टर को छोडकर भाग गए चोर

पिछोर। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के वीरा सुनाज गांव के पास से आ रही है। जहां बीते रोज चोरों ने एक किसान का ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी कर लिए। गनीमत यह रही कि किसान ने ट्रेक्टर में जीपीएस सिस्टम लगा रखा था। जिसके चलते यह ट्रेक्टर चोर इस ट्रेक्टर को छोडकर भाग गए। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बलवंत पुत्र शोभाराम परिहार उम्र 51 साल निवासी ग्राम वीरा का 1 और 2 जनवरी रात 3: 54 बजे घर के बाहर रखे ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गए। इस मामले की सूचना किसान बलवंत ने पुलिस चौकी खोड को दी। जहां किसान ने बताया कि उसने सुरक्षा के चलते ट्रेक्टर में जीपीएस लगा रखा था। जिसके चलते ट्रेक्टर की लोकेशन कोलारस की और जाते हुए दिखाई दे रही है। जिसपर से खोड चौकी पुलिस ने तत्काल कोलारस पुलिस की मदद ली। जहां बदमाश पुलिस की सक्रियता देखते हुए तत्काल पडोरा पर ट्रेक्टर ट्रॉली को पेट्रोल पंप पर छोडकर भाग गए। अब पुलिस इन चोरों की तलाश में जुट गई है।