BREAKING NEWS : खेत पर रखबाली कर रहे युवक को मारी गोली ,ग्वालियर रैफर

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के खोदा गांव से आ रही है। जहां रात्रि में खेत पर रखबाली कर रहे एक युवक को किसी ने गोली मार दी है। घायल युवक को लेकर परिजन बैराड स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय और जिला चिकित्सालय से परिजन उसे ग्वालियर ले गए।

जानकारी के अनुसार विक्रम रावत उम्र 23 साल निवासी खौंदा ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई संतोष रावत उम्र 18 साल के साथ बीती रात खेत पर बोरवेल की मोटर को बंद करने गया था। इसी दौरान अंधेरे में खेत में खड़ी सरसों से तेज धमाके आवाज आई। उन्हें लगा कि किसी ने पटाखे को चलाया। लेकिन देखा तो संतोष के पैर से खून बहने लगा था। संतोष को बंदूक की गोली के छर्रे लगे थे। तत्काल फोन पर इसकी पर सूचना परिजनों को दी थी। खेत पर पहुचे परिजनों ने आस-पास तलाश किया तो कोई भी नहीं मिला। इसकी शिकायत बैराड़ थाने में दर्ज कराई है। गोली लगने के बाद घायल हुए संतोष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से संतोष को ग्वालियर रैफर कर दिया।

विक्रम ने बताया कि विक्रम रावत का किसी से विवाद नहीं था। 2 दिन पहले खेत से बोरबेल का स्टार्टर सहित पानी की लेजम चोरी हो चुकी थी इसी के चलते खेत पर फिर चोरी की वारदात न इसके लिए देखने जाना भी पड़ रहा था। संभवत गोली चलाने वाले चोरी के इरादे आए अज्ञात लोग हो सकते हैं।

बैराड़ थाना में पदस्थ एसआई अरविंद सिंह चौहान का कहना है कि अभी मामला संदेहास्पद है। इसमें डॉक्टरों ने गोली लगने की बात कही है। परंतु पुलिस को यह मामला संदिग्ध लग रहा है। कि आखिर गोली लगी कैसे है। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 336,337 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *