भतीजे को छोडकर आ रही थी 17 साल की किशोरी, आरोपी ने पटककर कपडे फाड दिए

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के टपरा मोहल्ले से आ रही है। जहां एक 17 साल की युवती के साथ एक आरोपी ने उस समय गंदी हरकत कर दी जब वह अपने भतीजे को दीदी के यहां छोडकर लौट रही थी। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना बैराड में की। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार एक 17 साल की किशोरी अपने घर के पास में स्थिति अपनी बहन के यहां अपने भतीजे को छोडने गई थी। जब वह भतीजे को छोडकर लौट रही थी तभी आरोपी गोंविंद मेहतर ने उसका रास्ता रोक लिया और युवती को पकडकर उसे पटक लिया। उसके बाद आरोपी ने युवती के कपडे उतारे और उसके साथ गंदा काम करने का प्रयास किया। ​युवती चिल्लाई तो आरोपी युवती को धमकी देते हुए भाग गया। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना बैराड में की। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेडछाड सहित पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *