NEW YEAR पर पति- पत्नि दर्शन करने जा रहे थे,सामने से आ रही कमांडर ने उडा दिया,पत्नि की मौत ,पति घायल

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करई गांव से आ रही है। जहां आज एक सडक हादसे में पत्नि की मौत हो गई। इस हादसे में पति को भी चोटे आई है। दोनों बाईक से नई साल पर मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार कोमल बघेल उम्र 22 साल निवासी नैनागिर ​अपनी पत्नि आरती बघेल उम्र 19 साल को लेकर बाईक से नई साल पर बगीचा सरकार के दर्शन कराने लै जा रहा था। तभी करई गांव के यहां चक्की के पास मोड पर सामने से आ रही एक कमांडर कार ने बाईक को टक्कर मार दी। जिससे पति पत्नि दोनों घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। जहां जिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले महिला की मौत हो गई। पुलिस ने कमांडर कार के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *