क्या ऐसे साकार होगा CM का सपना: सरकार का दाबा सरकार आपके द्धार, अधिकारी कार्यालय में नहीं बैठते पब्लिक परेशान

कोलारस। अभी हाल ही में शिवपुरी दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ऐलान किया था कि अब पब्लिक को शासकीय कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। यह आपकी सरकार आपके लिए ही है। सरकार खुद चलकर आपके पास आएगी। परंतु यहां हालात बिल्कुल उलट है। यहां कोलारस के जनपद पंचायत कार्यालय की हालात बहुत खराब है। यहां अधिकारी कार्यालय में दर्शन करने तक नहीं आए। जिसे लेकर पब्लिक तो पब्ल्कि जनप्रतिनिधि भी कार्यालय में भटकते नजर आ रहे है।
सरकार द्वारा भले ही पारदर्शी एवं जवाबदेही प्रशासन की बात की जाती हो लेकिन सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों की लेटलतीफी और डेली अप डाउन की प्रवृत्ति के कारण सरकारी दफ्तरों की दशा खराब है। हम बात कर रहे है जनपद पंचायत कोलारस की जहां समस्या लेकर आए ग्रामीण जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मुख्यालय से नदारद रहने के चलते कई दिनों से भटक रहे है।
पीड़ितों की माने तो जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऑफिसर सिंह गुर्जर कभी मुख्यालय पर मिलते ही नहीं हमेशा फील्ड में ही रहते की बात उन्हे कर्मचारियों द्वारा बताई जाती हैं। लेकिन अधिकांश समय उनकी गाड़ी कोलारस में ही समय बिताती नजर आती है सवाल यह खड़ा होता है की मुख्यालय पर नहीं तो साहब बैठते कहां हैं।
विधायक प्रतिनिधि सुमित यादव ने बताया कि मैं भी से 15 दिन से लगातार आ रहा हूं मैं जब भी आता हूं वह मिलते नहीं है इस बात को में आगामी मीटिंग में रखूंगा जब मुझे ही नहीं मिल रहे है तो लोगों के काम कैसे हो रहे होंगे। समाधान दिवस हो या कलेक्ट्रेट फरियादियों की भीड़ यूं ही नहीं उमड़ती जो काम आसानी से ब्लॉक मुख्यालय में हो जाना चाहिए वहां नहीं हो पाता है कारण है अधिकारियों का ना बैठना अगर कोई अधिकारी आता भी है तो काम हो जाएगा इस बात की गारंटी नहीं है।

नियम अनुसार सरकारी कार्यालयों में सुबह 10:00 बजे पहुंचकर अधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं का समाधान करना है। हकीकत के धरातल पर सरकारी मशीनरी लेटलतीफी से बाज नहीं आ रही है। अधिकारियों के नदारद रहने से फरियादियों को कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं साहब का मुख्यालय पर न बैठना एवं गाड़ी का मुख्यालय के आसपास रखा होना संदेह की स्थिति जाहिर करता है।