तेज रफ्तार बाईक ने साईकिल से जा रहे युवक को उडाया, गुडिया के बाल बेचकर करता है जीवन यापन

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास से आ रही है। जहां आज नववर्ष पर एक तेज रफ्तार बाईक पर जा रहे युवाओं ने एक युवक को उडा दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार हरनाम पुत्र बाबूलाल शाक्य उम्र 30 साल निवासी लुधावली अपनी साईकिल से घास लेकर अपने घर लुधावली जा रहा था। तभी न्यू ईयर पार्टी के लिए जा रही एक तेज रफ्तार बाईक अपाचे ने युवक को उडा दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए बाईक सबार लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उसका उपचार ​जारी है।

बताया गया है कि युवक Cotton candy यानी गुडिया के बाल बेचकर अपना जीबन यापन करता है। अब एक्सीडेट के बाद युवक बुरी तरह से घायल हो गया है। जिसके चलते अब उसके परिवार के सामने संकट खडा हो गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *