गाय बचाने के फेर में गैस सिलेण्डर से भरा ट्रक पलटा,नशे में धुत्त था ड्रायवर

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र के शारदा सॉल्वेंट के पास फोरलाईन से आ रही है। जहां बीती रात्रि एक सिलेण्डर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर गाय को बचाने के फैर में बीच फोरलाईन पर पलट गया। इस हादसे में ट्रक के क्लीनर को चोट आई है। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बीती रात्रि एक ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 2785 गुना से एलपीजी सिलेण्डर भरकर रामपुर के लिए निकला था। तभी सारदा शॉल्वेंट के पास अचानक गाय को बचाने के फैर में यह ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में पूरे रोड पर सिलेण्डर बिखर गए। बताया गया है कि इस दौरान ट्रक का ड्रायवर नशे की हालात में था। ​इस मामले की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *