RTO को ठेंगा दिखाकर अनफिट ट्रकों से ढोया जा रहा है रैंक से गोदाम तक माल,बडे हादसे के इंतजार में है मेडम

शिवपुरी। शहर में पिछले दो बर्षो से एक सेवानिवृत कर्मचारी द्धारा अपने चहेते लोगों को औने पौने दामों में रेलवे की रैक से माल गोदामों तक पहुंचाने के लिए दर्जनों अनफिट ट्रकों का उपयोग किया जा रहा है। बताया तो यहां तक जाता है कि इन ट्रकों में किसी का बीमा किसी का चैचिस नंबर तो किसी का नंबर ही गायब है। जबकि इन अनफिट ट्रकों में आॅवरलोड माल भरकर गोदामों तक पहुंचाया जा रहा है।
यहां यह ट्रक के मालिक खुलेआम आरटीओं मेडम को ठेंगा दिखाकर इन अनफिट ट्रकों को शिवपुरी के रोड पर दौडा रहे है। हालात यह है कि दिन भर यह ट्रक जो कि पूरी तरह से अनफिट है यह बीच शहर में दौडते हुए आसानी से दिख जाएगे। परंतु यहां मेडम को यह ट्रक दिखाई नहीं दे रहे है या फिर मेडम इन ट्रको को देखना नहीं चाह रही है यह समझ से परे है।
इस बात की पुष्टि उस समय हुई जब यातायात प्रभारी ने इन ट्रकों के संचालकों से दस्तावेजों की मांग कर ली। तो सारे के सारे ट्रक आॅपरेटर एक जुट होकर लामबंद हो गए। और रेलवे स्टेशन रोड पर अपने सभी ट्रकों को खडा कर दिया। लेकिन सबाल यह उठता है कि शिवपुरी की जिला परिवहन अधिकारी इन अनफिट ट्रकों की और क्यों ध्यान नहीं दे रही है। या फिर यह किसी बडे हादसे के इंतजार में है।