SDM की CMO को नसीयत: बोले पुराने CMO की तरह जनता के फोन को इग्नोर मत करना,फील्ड में देना समय

शिवपुरी। तुमसे पहले जो यहां सीएमओ थे, वह लोगों के फोन नहीं उठाते थे, फील्ड में नहीं जाते थे। तुम ऐसा मत करना, इससे बचना। नहीं तो शहर में ना स्वच्छता आ पाएगी और ना ही स्वीकृत योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सकेगा। यह बात शिवपुरी एसडीएम गणेश जायसवाल ने शिवपुरी नगर पालिका के नवागत सीएमओ केशव सगर को नसीहत देते हुए कही। दरअसल नगरपालिका के सीएमओ केशव सगर और एसडीएम गणेश जायसवाल द्वारा संयुक्त रुप से पहली बार शहर की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए नगर के प्रमुख चौराहों और बाजारों का रात्रि कालीन मुआयना किया।
इसके लिए माधव चौक चौराहे पर देर रात एसडीएम गणेश जायसवाल ने सीएमओ केशव सगर से कहा कि शहर के स्वच्छता को कायम रखने की जिम्मेदारी नगर पालिका की है। ऐसे में यदि वह शहर के विभिन्न वार्डों में बराबर सुबह, शाम या रात में निगरानी रखेंगे तो इससे उन्हें जमीनी हकीकत का ज्ञान होगा और यही जमीनी हकीकत उन्हें शहर को बेहतर बनाने में कारगर सिद्ध होगी। माधव चौक से लेकर गुरुद्वारा चौराहा और फिर यहां से नील घर चौराहे की ओर काफिला बढ़ गया।
शहर को स्वच्छ बनाए रखने की कवायद
पुरानी शिवपुरी स्थित नीलगर चौराहे के पास जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एसडीएम का दल पहुंचा तो उन्होंने कहा कि यहां तो दुकानों के आगे कहीं भी डस्टबिन नहीं है, ऐसे में दुकानदार जिन की दुकानें खुली थी उन्हें समझाइश दी और आसपास के लोगों को बुलाकर कहा कि अपनी दुकानें खोलते हुए आप एक डस्टबिन भी साथ रखिए ताकि घर और आसपास की निकलने वाली गंदगी एक डस्टबिन में हो।
जब कचरा गाड़ी यहां से निकले तो उसमें आपके कचरा डालें। यदि सड़क पर आपका कचरा फेंकते हैं तो यह गंदगी का द्योतक है। और इससे शहर स्वच्छ साफ कैसे नजर आएगा। इसके बाद जब यहां से भ्रमण करते हुए वह मटका पार्क के पास पहुंचे तो वहां दुकानदार दुकान को धोकर गंदगी को सड़क पर ही फेंक रहा था, जिसे समझाए देते हुए कहा गया कि वह ऐसा गलत कार्य न करें।
इनका कहना है
नपा की पहली जिम्मेदारी शहर को स्वच्छ बनाने की है। इसके लिए सीएमओ को हमने समझाइश दी है।
गणेश जायसवाल, एसडीएम, शिवपुरी
शहर का मुआयना हमने किया और अव्यवस्थाओं को भी देखा। जहां व्यवस्थाओं को सुधारा जा सकता है, उन्हें हम बेहतर करेंगे।
केशव सगर, सीएमओ, शिवपुरी