महाआर्यमन के कार्यक्रम से लौटकर आए B.SC के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर दी जान, गेट काटकर ​बाहर निकाला

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के जौराई गांव से आ रही है। जहां आज बीएससी के एक स्टूडेंट ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना पर​ परिजनों ने ग्राडंर से गेट काटकर युवक के शव को बाहर निकाला। तत्काल परिजन उसे लेकर बैराड स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार विशाल पुत्र अशोक धाकड उम्र 20 साल निवासी जौराई बीते रोज महाआर्यमन सिंधिया के कार्यक्रम में शामिल होने पोहरी गया था। वहां से वह लौटकर आया और घर में खाना खाकर सो गया। सुबह परिजन उठे परंतु विशाल नहीं उठा। उसके बाद परिजनों को विशाल के कमरे से आबाज आई। जिसपर वह दौडे तो अंदर से कुंदी लगी थी।

परिजनों ने रोशनदान से झांककर देखा तो विशाल कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। तत्काल परिजनों ने ग्रांडर की मदद से गेट को काटकर उसे उतारा। तब तक देर हो चुकी थी और विशाल ने दम तोड दिया। परिजन उसे लेकर बैराड के लिए दौडे परंतु तब तक देर हो चुकी थी।

बताया गया है कि उक्त युवक बचपन में छत से गिर गया था। जिसके चलते उसके सिर में चोट लगने से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था। वह चिडचिडा रहता था। बताया गया है कि उसने 12 के बाद बीएएससी करने के लिए शिवशंकर महाविद्यालय में फार्म भी डाला था। अब उसने यह कदम क्यों उठाया यह तो जांच के बाद ही स्पष्ठ होगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *