टमाटर से भरी पिकअप ने बाईक सबारों को रौंदा,मां की मौत,1 साल की बेटी, चाचा और दादा घायल

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के तेदुआ थाना क्षेत्र के दीगोदी गांव से आ रही है। जहां एक टमाटर से भरी लोडिंग ने एक बाईक सबार को उडा दिया। जिससे बाईक पर सबार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में एक साल की बच्ची और उसके दादा गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार गोविंद कुशवाह उम्र 55 साल अपने बेटे मनोज कुशवाह उम्र 26 साल अपनी बहू लक्ष्मी कुशवाह उम्र 24 साल और अपनी बेटी काजल कुशवाह उम्र 1 साल निवासी कस्बाथाना राजस्थान के साथ नातिनी काजल की झांडफूंक कराने कोलारस के बेरखेडी गांव में अपनी बाईक गए थे। बताया गया है कि काजल के मुंह में छाले है। जिसके चलते वह परेशान थे। और वह नीम ​हकीम से झांडफूक कराकर लौट रहे थे। तभी वह दीगौध गांव के पास पहुंचे तो सामने आ रही एक टमाटर से भरी लोडिंग ने बाईक में टक्कर मार दी।

बताया गया है कि गोविंद कुशवाह ने कस्बाथाना जाने के लिए फोरलेन का न इस्तेमाल करते हुए कार्य होते हुए शॉर्टकट सिंगल मार्ग से जाना तय किया था। गोविंद कुशवाह शाम सात बजे जब दिगोदी गांव के पास पहुँचा तभी सामने से आ रही पिकअप लोडिंग वाहन ने गोविंद की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी दुर्घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप लोडिंग वाहन मौके से फरार हो गया। चूंकि दुर्घटना सुनसान इलाके में हुई थी इसी के चलते बाइक सवार सभी घायल काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे।

गोविंद कुशवाह के बड़े बेटे रवि कुशवाह ने बताया कि रात में पिता ने फोन कर दुर्घटना की जानकारी दी। कस्बाथाने से दुर्घटना स्थल तक आने जाने में समय लग गया। पिता सहित पत्नी, भाई और बेटी को कोटा-बारां के अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी पत्नी लक्ष्मी कुशवाह ने दम तोड़ दिया। पिता, भाई और बेटी का उपचार जारी है। तेंदुआ थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर महिला के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *