शिवपुरी में हाईवे पर उडती मिली है उत्तर पुस्तिका, स्ट्रॉंग रूम की आंसर सीट भी मिली,फोटो सोशल पर बायरल

शिवपुरी। जिले में चारों और भ्रष्टाचार अपने पूरे चरम पर है। यहां खुलेआम लूटमार जारी है। अधिकारी खुलेआम लोगों को लूट रहे है। हालात यह है कि पूरा जिला भ्रष्टाचार की गिरफ्त में उलझा हुआ है। यहां शिक्षा विभाग में भी जमकर घालमेल चल रहा है। अभी हाल हीं में फिजीकल थाना क्षेत्र के शासकीय स्कूल से किताबे चोरी हो गई थी। इस मामले में चोर भी पकडे गए किताबे भी मिली। परंतु यहां चोरों को भी छोड दिया गया और किताबे भी चली गई। आखिर शासकीय संपत्ति है किसी को इससे क्या करना।

ऐसा ही मामला आज प्रकाश में आया। जहां 18 वीं बटालियन के पास हाईवे पर माध्यमिक शिक्षामंडल की उत्तर पुस्तिकाएं खुलेआम फैल रही है। इसका फोटो एक राहगीर ने खींचकर शोसल मीडिया पर बायरल कर दिया। यह उत्तर पुस्तिकाएं बेहद गोपनीय दस्ताबेज है। अब संवेदनहीनता की हद तो देखिए यहां रोड पर यह संबेदनहीनता दिखाई दे रही है।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी शहर से सटे हुए 18वीं बटालियन के पास एक राहगीर विक्रम सोलखिया द्वारा कुछ उत्तर पुस्तिका हवा में उड़ती देखी गईं। जब उत्तर पुस्तिका को गौर से देखा गया उत्तर पुत्र काउंटर ना केवल माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल अंकित था बल्कि हाईस्कूल का परीक्षा केंद्र के कोड के साथ साथ सील भी लगी हुई थी।

इसके अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका ऊपर नवंबर 2021 की तारीख बिजली हुई थी। दरअसल बोर्ड की पुस्तिका पर जिले का नाम नहीं डाला जाता है इसकी जगह बोर्ड के द्वारा परीक्षा केंद्र के नंबर उपयोग में लाए जाते हैं इसी क्रम में उक्त उत्तर पुस्तिकाओं में 651015 और 652115 कोड अंकित मिला है।

उक्त कोड किस जिले के परीक्षा केंद्र का है यह जांच का विषय है कि गोपनीय रहने वाली यह उत्तर पुस्तिका है स्ट्रॉन्ग रूम से किसके द्वारा बाहर लाईं गईं जबकि उक्त उत्तर पुस्तिकाओं को लंबे समय तक स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाता है। फिलहाल 18वीं बटालियन के पास हाईवे पर मिली उड़ती मिली उत्तर पुस्तिका चर्चा का विषय बना हुआ है साथ ही इसकी फ़ोटो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर का कहना है कि उक्त उत्तर पुस्तिकाओं में जिन सेंटरों के नंबर अंकित है उक्त सेंटर शिवपुरी जिले के नहीं है। हालांकि विभाग में इसकी सूचना दी गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *