बीच बाजार में जमकर गरजी JCB: लोगों के हटाए अतिक्रमण, कांग्रेस ने लगाए मनमर्जी के आरोप

नरवर। खबर जिले के नगर पंचायत नरवर से आ रही है। जहां नरवर में आज प्रशासन की जेसीबी ने कस्बे से अतिक्रमण को हटाया। इस मुहिम के तहत नरवर कस्बे तमाम अतिक्रमण कर लगाई गई अस्थाई दुकानों और स्थाई दुकानों के सामने से अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

जानकारी के अनुसार आज नगर परिषद नरवर प्रशासन और राजस्व विभाग कि संयुक्त दल द्वारा नरवर कस्बे में अतिक्रमण हटाओ तबाही को अंजाम दिया गया। इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। आज सबसे पहले प्रशासन जेसीबी लेकर नरवर कस्बे के लोड़ी माता मंदिर के चौराहे पर पहुंचा। जहां ट्रस्ट की दुकान के आगे दर्जनों दुकानदारों ने अतिक्रमण कर के रखा हुआ था।

इस अतिक्रमण को प्रशासन ने आज मुक्त करा लिया। इसके अतिरिक्त नरवर कस्बे की कृषि उपज मंडी के सामने नहर पर सिंचाई विभाग की जमीन पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा कब्जा कर लिया गया था। प्रशासन ने लगभग एक दर्जन अस्थाई दुकानों को हटाकर सिंचाई विभाग की जमीन को मुक्त करा लिया। इसके अतिरिक्त एक अतिक्रामक के द्वारा लाखों रुपए की जमीन पर मकान बनाकर खेती की जा रही थी। उक्त जमीन को भी प्रशासन के द्वारा मुक्त करा लिया गया। नरवर तहसीलदार विजय शर्मा का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

नरवर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कल्लूराम कुशवाह ने प्रशासन पर मनमर्जी से कार्रवाई के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष का कहना है कि प्रशासन ने गरीबों की झोपड़ियों को तोड़ दिया है लेकिन जिन अमीरों के मकान अतिक्रमण बने हुए हैं और पर कोई भी कार्रवाई नहीं की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *