बैराड में ब्राह्मण समाज ने किया महाआर्यमन सिंधिया का भव्य स्वागत, बैराड ने बिछा दिए पलक पावडे

बैराड। आज पोहरी में आयोजित स्व माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि के अवसर पर पोहरी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने आए ​प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य महाआर्यमन सिंधिया का बैराड में जमकर स्वागत किया गया। यहां ब्राह्मण समाज के लोगों ने महाआर्यमन का जोरदार स्वागत किया। जिसे देखकर महाआर्यमन गदगद हो गए।

ब्राह्मण समाज द्वारा जगदीश उपाध्याय अमरपुर बालों के मकान के सामने राजेन्द्र पिपलौदा,कमल उपाध्याय,संतोष उपाध्याय, परमानंद शर्मा, अतुल उपाध्याय,धर्मेन्द्र भरद्धाज डेडरी सहित भव्य स्वागत किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत बरोद के युवा सरपंच हेमन्त धाकड़ डिग्गी भैया मित्र मंडल द्वारा स्वागत मंच पर महा आर्यमन का भव्य स्वागत किया गया। मंच से उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए महाआर्यमन सिंधिया ने भाव विभोर होकर कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं पहली बार आज अपने परिवार के बीच आया हूं।

इसके साथ ही नगर परिषद बैराड़ में प्रवेश करने पर अध्यक्ष मालती लक्ष्मण सिंह रावत नगर, परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सेवा डां तुलाराम यादव, पार्षद श्रीमती वर्षा पवन गुप्ता, श्रीमती सिमरन सोनू राठौर रमेश सिंह राठौर पूरन सिंह राठौर पार्षद श्रीमती आशा अनीस धाकड़ सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह.जगह स्वागत करते हुए लड्डुओं से तौल के कांटे लगा कर तौला गया।

इस दौरान महाआर्यमन सिंधिया का अलग ही रूप देखने को मिला। वह गाडी के बॉनट पर बैठकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए बाजार से गुजरे। जहां लोगों ने पलक फावडे बिछा दिए। आपके आत्मीय स्वागत से मेरा मन खुशी से भर रहा है आज मैंने अपने परिवार का प्रेम देखा है। आर्यमन सिंधिया ने मंच से युवा वर्ग से हाथ मिला कर आभार प्रदर्शन किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *