अनियंत्रित ट्रक ने पहले बुलेरो को उडाया, फिर बाईक सबार पर जाकर पलटा, मौके पर ही दर्दनाक मौत

शिवपुरी। खबर शहर के सतनवाडा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी से आ रही है। जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने पहले बाईक सबार को रौंदा उसके बाद वह अनियंत्रित होकर एक बाईक सबार के उपर जाकर पलट गया। जिससे बाईक सबार ट्रक के नीचे दबा रहा और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक के नीचे दबे बाईक सबार की लाश को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार एक सीमेंट से भरा ट्रक गुना से ग्वालियर की ओर जा रहा था। ट्रक ने खूबत घाटी से पहले एक बोलेरो वाहन में टक्कर मार दी थी। जिससे सीमेंट से भरे ट्रक का चालक घबरा गया। ट्रक चालक ने ट्रक को न रोकते हुए ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी। सीमेंट से भरा ट्रक जैसे ही खूबत घाटी के मोड़ पर पहुचा तो तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक से चालक का संतुलन बिगड़ गया।

इसके बाद ट्रक ने आगे चल रहे एक मटर से भरे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। सीमेंट से भरे ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित हुआ। मटर का ट्रक एक बाइक पर पलट गया। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सीमेंट से भरे ट्रक सहित मटर से भरे ट्रक का स्टाफ मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने ट्रक के नीचे दबे बाइक चालक को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया।

बताया गया है कि ग्वालियर के आरोन थाना क्षेत्र के बड़का गांव का रहने वाला गिर्राज जाटव अपनी मां को लेकर शिवपुरी के बडौदी क्षेत्र के पास नयागांव के रहने वाली अपनी बहन के यहां चार दिन पहले आया हुआ था। बताया गया कि मृतक गिर्राज की मां का आंख का ऑपरेशन हुआ था। इसी के चलते गिर्राज की बहन ने अपनी मां को कुछ दिनों के लिए अपनी ससुराल में रहने बुला लिया था। आज गिर्राज अपनी बहन के घर से अपने गाँव के लिए बाइक पर सवार होकर निकला हुआ था। इसी दौरान खूबत घाटी में उसके ऊपर मटर से भरा ट्रक पलट गया। इस हादसे में गिर्राज की दर्दनाक मौत हो गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *