MA के स्टूडेंट दिलीप ने जेल कॉलोनी में अपने ही घर मे लगाई फांसी

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस कस्बे में जेल कॉलोनी से आ रही है । जहां एक 23 साल के MA के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। इस मामले की सूचना सुबह परिजनों को लगी परिजनों ने गेट तोड़कर युवक की लाश को नीचे उतारा। और इस मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार दिलीप कोली पुत्र राजू कोली निवासी खरेह हाल निवासी जेल कॉलोनी कोलारस उम्र 23 साल MA का स्टूडेंट था। उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया गया है कि युवक के पिता राजू कोली अपने खेत में दवाई डलवाने गांव गए थे। दिलीप की बहन ने बताया है उसका भाई सुबह जल्दी उठ जाता था । परंतु आज नहीं उठा जिसके चलते गेट खटखटाया परंतु उसने गेट नहीं खोला तो खिड़की में से झांक कर देखा तो वह पंखे के कुंदे से लटक रहा था। तत्काल छोटे भाई और पड़ोसी ने मिलकर गेट तोड़ा और दिलीप को नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया गया है की दिलीप होनहार बच्चा था उसे किसी से कोई मतलब नहीं था वह है अपनी पढ़ाई के लिए मजबूरी भी करता था।जिसके चलते वह अपनी फीस जमा कर सकें।
बताया यह भी गया है कि बीते 1 साल पहले युवक संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर से गायब हो गया था उसके बाद 8 दिन में वह अपने गांव के रास्ते में मिला था जिस पर परिजन दिव्य प्रकोप की बात कह रहे थे। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आपको उतारकर पीएम के लिए भिजवा दिया है ।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है।