सावधान! अज्ञात बीमारी के चलते शहर में धड़ाधड़ मर रहे है सुअर, अब ज्यादा संख्या में मरे तो कराया PM

शिवपुरी। खबर शहर के लिए चिंता भरी है। जिन सुअरों को मारने में नगर पालिका फेल साबित हुई है उसी शिवपुरी में अज्ञात बीमारी के चलते एक के बाद एक सुअर की मौत हो रही है। अब यह मौत किस बीमारी से हो रही है यह चिंता का विषय है। जिसके चलते अब मारे जा रहे सुअरों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सुअरों के मरने की खबर आ रही है। पखवाड़े पूर्व 2 दिसम्बर को ट्रेचिंग ग्राउंड में भी दर्जनों मरे सुअर फेंके जाने का मामला संज्ञान में आया था। इसी क्रम में शुक्रवार को वार्ड क्रमांक-15 में 10 सुअर मृत मिले। इसके बाद अगले दिन शनिवार को भी वार्ड में चार सुअर मृत पड़े हुए थे। दो दिन में 14 सुअरों से मरने से वार्डवासी भी हैरत में थे इसके बाद सूचना नगर पालिका को दी गई। एक मरे हुए एक सुअर को कुछ लोग नगर पालिका तक ले आए। इसके उपरांत शहर में लगातार मर रहे सुअरों की मौत का कारण जानने के लिए नगर पालिका प्रबंधन ने पशु चिकित्सा विभाग को इसकी जानकारी दी।
उक्त सूचना मिलने के उपरांत पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डा एमसी तमोली नगर पालिका पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले को समझने के उपरांत डा वायएस रघुवंशी को सुअर का पीएम कर मौत का कारण जानने
डाक्टरों का कहना है कि अभी तक शहर में मर रहे सुअरों के संबंध में नगर पालिका प्रबंधन ने उन्हें कोई सूचना नही दी थी। आज उन्हें सूचना दी गई है। उनके अनुसार वर्तमान में सुअरों में ऐसी कोई बीमारी भी नहीं फैल रही है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में सुअर मर रहे हो।
डा तमोरी के अनुसार सुअरों में स्वाइन फीवर ही एक ऐसा कारण है जिससे इतनी बड़ी संख्या में सुअर मरते है लेकिन फिलहाल तो यह बीमारी भी नहीं है। ऐसे मैं हालातों में बड़ी संख्या में सुअरों का मरना कही न कही परेशानी का सबब साबित हो सकता है।
डा तमोरी के अनुसार अगर कोई संदिग्ध हालात समझ में आएंगे तो कुछ और सुअरों का भी पीएम करवाया जा सकता है। उनके अनुसार पीएम रिपोर्ट सामने आने के उपरांत ही सुअरों की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
लाल-नीले पड़कर मर रहे सुअर
मरे हुए सुअरों को उठाने वाले सफाईकर्मियों का कहना है कि जो सुअर शहर में मर रहे हैं, उन सुअरों में से ज्यादातर सुअर लाल-नीले से पड़ रहे हैं। उनके अनुसार सुअर अचानक सुन से हो रहे हैं और चक्कर खाकर जमीन पर गिर जाते हैं।
इनका कहना है
शहर में पिछले दो दिनों में दो अलग-अलग वार्डों में ज्यादा संख्या में सुअर मरने की जानकारी सामने आई है। इसी के चलते हमने आज पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर सुअरों का पीएम करवाया है। प्रथम दृष्टया तो ऐसा लग रहा है कि किसी ने जहर देकर सुअरों को मारा हो, लेकिन जब तक डाक्टरों का अभिमत नहीं आ जाता तब तक मौतों का कारण स्पष्ट नहीं हो पाएगा। अगर पीएम रिपोर्ट में किसी सक्रमण की पुष्टि होती हैतो उचित कदम उठाए जाएंगे।
केशव सिंह सगर, सीएमओ, नगर पालिका परिषद शिवपुरी