गांव के दबंग रावतो ने चौकीदार की शासकीय भूमि पर कर लिया था कब्जा, 18 बीघा के कब्जे को कराया मुक्त

शिवपुरी। खबर जिले के बिलोखुर्द गांव से आ रही है। जहां गांव के दबंग रावतों ने चौकीदार की शासकीय जमींन पर कब्जा कर लिया था। इसे आज प्रशासन ने दबंगों के कब्जे से मुक्त करा दिया है। राजस्व टीम ने मौके पर जाकर सीमांकन किया और विधिवत कब्जा हटाया है।
जानकारी के अनुसार बिलोखुर्द में सेवा खाते की सरकारी सर्वे नंबर 67 रकबा 1.54 हेक्टेयर, सर्वे नंबर 122 रकबा 0.67 हेक्टेयर, सर्वे नंबर 123 रकबा 10.86 हेक्टेयर, सर्वे नंबर 136 रकबा 0.59 हेक्टेयर कुल 3.56 हेक्टेयर पर अतिक्रमण चला आ रहा था। मप्र भू-राजस्व संहिता की धारा 248 के तहत नायब तहसीलदार शिवपुरी पूजा यादव ने 18 अक्टूबर 2022 को बेदखली का आदेश जारी किया है।
लेकिन रणवीर पुत्र उत्तम रावत, रामलखन पुत्र मनीराम रावत, गोपाल, विजय पुत्र बारेलाल रावत, कल्ला पुत्र फेरन रावत और करन रावत आदि जबरन फसल की बोवनी कर और मकान बनाकर अवैध कब्जा जमाए हुए थे। जमीन को लेकर संबंधितों के खिलाफ देहात थाने में केस भी दर्ज है। आखिरकार शुक्रवार को राजस्व निरीक्षक राजेश वत्स, पटवारी व गठित दल मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सर्वे नंबर 122 123, 136 में गेहूं और सर्वे नंबर 67 में बरसीम व सरसों की फसल तथा दो मकान, पाटौर भूसे का कपू आदि मिले। सीमांकन करके सीमाएं समझाकर चौकीदार की सुपुर्द में दे दी है।