विभागीय कर्मचारी प्रतियोगिता: शिवपुरी की टीम के कर्मचारीयों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

शिवपुरी। जिले में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित संभागीय एथलेटिक्स टेबल टेनिस बैडमिंटन विभागीय कर्मचारी प्रतियोगिता में शिवपुरी के कर्मचारियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिला खेल अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर ने बताया एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मी. दौड़ गोला फेक भाला फेंक लंबी कूद और रिले रेस महिला /पुरुष वर्ग का आयोजन फिजिकल कॉलेज में किया गया।

प्रतियोगिता भिंड मुरैना दतिया ग्वालियर शिवपुरी गुना के कर्मचारियों ने भाग लिया टेबल टेनिस और बैडमिंटन प्रतियोगिता श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर मैं आयोजित की गई टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अवधेश तोमर राकेश शर्मा और महेंद्र सिंह तोमर और पुष्पा मिश्रा के नेतृत्व में फाइनल में विजय हासिल की और फाइनल में ग्वालियर को एकतरफा मुकाबले में हराया।

इसी प्रकार बैडमिंटन में अशोक गुप्ता मनोज गुप्ता कपिल दुबे शर्मा और राजेंद्र चाहर के नेतृत्व में फाइनल में दतिया को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराया इस प्रकार से शिवपुरी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा रेफरी की भूमिका में बसंत शर्मा वीरेंद्र वर्मा राजीव श्रीवास्तव अशोक शाक्य अजय बाथम यादवेन्द्र चौधरी संजीव पाण्डेय दीपक माझी सदाशिव भार्गव पवन शर्मा प्रदुमन भार्गव ,अभिषेक श्रीवास्तव मकसूद खान रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *