खदान के ठेकेदार के ट्रेक्टर से गिरकर मजदूर की मौत, पुलिस को देख लाश को अस्पताल में स्टेक्चर पर छोडकर भागा ठेकेदार

शिवपुरी। खबर जिला चिकित्सालय शिवपुरी से आ रही है। जहां बीती रात्रि एक मजदूर की ट्रेक्टर से गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में घायल मजदूर को ठेकेदार जिला चिकित्सालय लेकर आया। परंतु यहां उसकी मौत हो जाने के बाद उसे स्टेक्चर पर छोडकर भाग गया।

जानकारी के अनुसार बृजेश आदिवासी पुत्र पलुआ आदिवासी उम्र 25 साल निवासी खैरोना पत्थर की खदान में मदजूरी करता है। मृतक के परिजनों ने बताया है कि कल वह सुबह खदान पर मजदूरी करने भूरा गुर्जर के साथ गया था। उसके बाद वह दोपहर में खाना खाने आया। उसके बाद फिर भूरा गुर्जर उसे अपने साथ ले गया।

जहां रात्रि में भूरा का फोन आया कि बृजेश की तबीयत खराब हो गई है। वह उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंच गया है तुम भी वहां आ जाओ। जिसपर परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे तो वहां बृजेश की लाश स्टेक्चर पर रखी मिली।

बताया गया है कि उक्त लाश को पत्थर खदान का ठेकेदार भूरा गुर्जर अपने साथ जिला चिकित्सालय लेकर आया था। बताया जा रहा है कि भूरा गुर्जर जैसे ही लाश को लेकर अस्पताल आया यहां उसने जैसे ही बृजेश को स्टेक्चर पर लिटाया तभी वहां किसी काम से पुलिस भी जा पहुंची। पुलिस को देख भूरा लाश को अस्पताल में ही छोडकर भाग गया।

मृतक के परिजनों ने बताया है कि उसके बाद भूरा का भाई उनके घर पहुंचा और उसके परिजनों को अपनी गाडी से लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचा। जहां परिजनों को बृजेश की लाश मिली। उसके बाद ठेकेदार के लोगों ने परिजनों को बहलाकर कहा कि यह मामला अपने घर का है। इसें अपन ले देकर निपटा लेंगे।

साथी भी कुछ नहीं बोल रहे
इस मामले में मृतक की मां का आरोप है कि उसके बेटे को यह लोग अपने साथ उसके सामने लेकर गए है। उसके साथ उसी की समाज के प्रभु आदिवासी,हल्ला आदिवासी छोटे आदिवासी और आकाश आदिवासी भी मजदूरी करने गए थे। वह भी यह नहीं बता रहे है कि आखिर घटना क्या घटित हुई है। इसके साथ ही ठेकेदार इस मामले को ले देकर निपटाना चाह रहा है।

इनका कहना है
बीती रात्रि ट्रेक्टर से गिरने से बृजेश की मौत हो गई थी। जिसके चलते हमने इस मामले में ट्रेक्टर के चालाक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में ठेकेदार जब अस्पताल में पहुंचा है और पुलिस को देखकर भागा है तो ​वह निश्चित रूप से डर गया होगा। हम मामले की जांच करा रहे है। लाश का पीएम कराकर उसे अंतिम संस्कार के लिए भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
रामेन्द्र सिंह चौहान,थाना प्रभारी सुरवाया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *