दो बाइकों में आमने सामने हुई भिडंंत एक युवक को किया झांसी रेफर

शिवपुरी: जिले के करैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले करैरा हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. वहीं बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए जिसमें एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार मनोज लोधी पुत्र कमल सिंह लोधी, कालूराम लोधीपुत्र कुंवर राज लोधी, बृज लोधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव से करैरा मजदूरी करने जा रहे थे।
तभी करैरा हाईवे पर सामने से रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। आपको बता दें कि भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि तीनों बाइक सवार नीचे गिर गए और घायल हो गए जिसमें ब्रज लोधी का हाथ फ्रेक्चर बताया जा रहा है जिसे झांसी भेज दिया गया है।बाकि दोनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
Advertisement