पुजारी माता की पूजा करके घर चला गया,सुबह देखा तो चोर उडा ले गए चांदी का मुकुट और दर्जनभर घंटे

करैरा । खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां आईटीबीपी बेस के पास में स्थित संतोषी माता के मंदिर को चोरों अपना निशाना बनाते हुए मंदिर से चांदी के मुकुट सहित मंदिर में टंगे दर्जनभर से अधिक घंटे चुरा लिए। जिसके बाद जब मंदिर के पुजारी को पता चला तो पुजारी ने करैरा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी रामसिंह यादव ने पुलिस को बताया कि वह आईटीबीपी के केंद्रीय विधायल करैरा के सामने संतोषी माता के मंदिर में बीती रात पूजा करके ताला डालकर अपने घर पर आ गया था। सुबह जब वह मंदिर में पहुंचा तो मंदिर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। मंदिर के बाहर लगा त्रिशूल पड़ा था। चोर मां संतोषी माता के चांदी का मुकुट, चांदी की माला ले गए।
मंदिर में करीब बीस घंटे सहित तांबे व पीतल के बर्तन को भी चुरा ले गए। चोरों ने मंदिर के दानपात्र को तोड़कर पैसे निकालने का प्रयास भी किया लेकिन चोर असफल रहे। चोर दानपात्र को सहित अन्य सामान को चुराकर ले गए। चोरी की शिकायत करैरा थाना में पहुंचकर दर्ज कराई है। करैरा थाना पुलिस ने चोरी की शिकायत के बाद चोरी की पड़ताल शुरू कर दी है।