दोनों भाईयों की शादी नहीं हुई, एक भाई काम पर गया, लौटा तो दूसरा भाई फांसी पर लटका मिला

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव से आ रही है। जहां शादी नहीं होने से परेशान एक भाई ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की शिकायत दूसरे भाई ने करैरा थाने में की। जहां पुलिस ने मर्ग काम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार कोमल जोशी पुत्र बासुदेव जोशी उम्र 35 साल निवासी रामनगर गधाई हाल निवासी फतेहपुर ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि युवक का भाई बाजार गया था। जब लौटकर लाया और देखा तो उसका फांसी पर लटका मिला। बताया गया है कि दोनों भाई की उम्र 35 साल के लगभग है। परंतु दोनों की शादी नहीं हुई थी। इसी बात को लेकर वह ड्रिपेशन में था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *